Bokaro News: कोल इंडिया में हो स्थाई कर्मियों की बहाली : दिलीप

Bokaro News: अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आवाह्न पर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन को लेकर बीएमएस से संबंद्ध सीसीएल सीकेएस बीएंडके एरिया कमेटी ने बुधवार को विभिन्न परियोजनाओं में पिट मीटिंग की.

By MAYANK TIWARI | July 31, 2025 12:13 AM
an image

मोर्चा नेताओं ने खासमहल कोनार परियोजना, बोकारो कोलियरी व बोकारो परियोजना में मजदूरों के बीच जाकर कोल इंडिया को बचाने को लेकर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन को समर्थन देने की अपील की. यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एरिया के प्रभारी दिलीप कुमार ने कहा कि धीरे-धीरे कोल इंडिया का अस्तत्वि को समाप्त किया जा रहा है इसे बचाने के लिए मजदूरों के बीच एकजुटता जरूरी है. कहा कि स्थाई कर्मी धीरे-धीरे समाप्ति के कगार पर हैं और आउटसोर्सिंग कंपनियों में ठेका कामगारों का शोषण हो रहा है ऐसे में कोल इंडिया में स्थाई कर्मियों के बहाली सुनिश्चित करें सरकार. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को एचपीसी का लाभ नहीं मिल रहा है इसे लेकर कोल इंडिया प्रबंधन आउटसोर्सिंग कंपनियों पर दबाव बनायें ताकि उन्हें उनका हक मिल सके. सेवानिवृत्त कर्मीयो के रिक्त पदों पर बहाली नहीं हो रही है लेकिन हर साल उत्पादन लक्ष्य बढ़ रहा है. क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप मरीक ने कहा कि संघ अपने 14 सूत्री मांगों को लेकर पूरे कोयला क्षेत्र में चरमबद्ध आंदोलन चला रही है ताकि सरकार कोयला कर्मियों की मांगों को लेकर गंभीर हो सके. पिट मीटिंग को विनय कुमार पाठक, क्षेत्रीय सचिव रामनिहोरा सिंह,एकेके ओसीपी शाखा सचिव संजय यादव आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर शिव शंकर, शेखर वाघेला, संजय सिंह, उदय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दुबे राम सतनामी, हारून रशीद, अजय सिंह, अनिल सिंह, तारो महतो; हरिशंकर सहित कई कामगार उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version