रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिके मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल दायर

Jharkhand news, Bokaro news : झारखंड का प्रसिद्ध सिद्धि तीर्थस्थल रजरप्पा (रामगढ़ जिला) का मां छिन्नमस्तिके मंदिर में पूजा- अर्चन शुरू करने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में जनहित याचिका (PIL) दायर की गयी है. हाईकोर्ट में यह पीआईएल गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने दायर की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2020 9:24 PM
an image

Jharkhand news, Bokaro news : ललपनिया (बोकारो) : झारखंड का प्रसिद्ध सिद्धि तीर्थस्थल रजरप्पा (रामगढ़ जिला) का मां छिन्नमस्तिके मंदिर में पूजा- अर्चन शुरू करने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में जनहित याचिका (PIL) दायर की गयी है. हाईकोर्ट में यह पीआईएल गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने दायर की है.

मालूम हो कि कोरोना संक्रमण और लाॅकडाउन के कारण झारखंड के कई मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी है. सोशल डिस्टैंसिंग के तहत पूजा- अर्चना को लेकर पूर्व विधायक श्री सिंह ने जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने कहा देश में कोरोना संक्रमण के कारण अमूमन सभी तरह के औद्योगिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान, धार्मिक स्थल, आवागमन सहित अन्य कई कार्य बंद थे. लेकिन, समय के साथ धीरे-धीरे औद्योगिक प्रतिष्ठान से लेकर कई धार्मिक स्थल भी खुलने लगे.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के एक आदेश के बाद झारखंड के प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग देवघर स्थित बैद्यनाथधाम एवं बासुकिनाथ धाम में सोशल डिस्टैंसिंग समेत अन्य शर्तों के आधार पर मंदिर को खोलने का आदेश दिया था. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि झारखंड के ही रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा का शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिके मंदिर को भी खोला जाना चाहिए.

Also Read: School Reopen : कोरोना संकट के बीच झारखंड में 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल ! पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

मंदिर के बंद होने से जहां एक ओर श्रद्धालुओं की मंदिर खुलने की ओर निगाहें लगी हुई है, वहीं यहां के हजारों दुकानदार की आजीविका भी रूक गयी है. कोरोना काल में किसी तरह की सहयोग नहीं मिलने से इन दुकानदार और मंदिर से जुड़े अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

श्री सिंह ने कहा कि इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए मां छिन्नमस्तिके मंदिर को खुलवाने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया गया है. उन्होंने यह भी कहा जनहित याचिका की सुनवाई के बाद इटखोरी में मां भद्रकाली मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए एक जनहित याचिका दायर की जायेगी. इस मौके पर गोमिया पलिहारी गुरूडीह पंचायत के पंसस जगदीश प्रसाद स्वर्णकार, सामाजिक कार्यकर्ता शेखर प्रजापति, केदारनाथ पंडा, विजय जैन, बालेश्वर ठाकुर, पूर्व मुखिया रियाज समेत अन्य लोग उपस्थिति थे.

Posted By : Samir Ranjan.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version