राकेश वर्मा, बेरमो, वर्ष 1987 से बंद सीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत स्वांग समूह की पिपराडीह कोलियरी चालू होगी. इसको लेकर प्रबंधकीय कार्यवाही तेज कर दी गयी है. इसी साल इस कोलियरी के चालू होने की उम्मीद है. पिपराडीह कोलियरी चालू होने के बाद पिपराडीह रेलवे साइडिंग भी चालू होगी. क्षेत्रीय प्रबंधन के अनुसार सीसीएल बोर्ड से एप्रुवल मिलने के बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना ली गयी है और इसको एप्रूवल मिल गया है. कोयला खनन के लिए आउटसोर्स का प्रपोजल बनाया जा रहा है. इसके बाद सीसीएल मुख्यालय में इसका टेंडर होगा तथा एल-1 होने वाली कंपनी इस कोलियरी से ओबी निस्तारण व कोयला खनन का काम शुरू करेगी. जानकारी के अनुसार इस कोलियरी को दो फेज में चालू किया जायेगा. पहले पेज में 21 मिलियन टन कोयला का उत्पादन किया जायेगा और 77 लाख घन मीटर टन ओबी का निस्तारण होगा. हर साल दो मिलियन (20 लाख टन) कोयला उत्पादन होगा. दूसरे फेज में 15 मिलियन टन कोयला का उत्पादन होगा और 46 लाख घन मीटर टन ओबी का निस्तारण होगा. इस कोलियरी में वाशरी ग्रेड 3.4.5 का कोयला है. इसे वाश कर कोकिंग कोल भी बनाया जायेगा और थर्मल व स्टील प्लांट में आपूर्ति की जायेगी. इधर, इस कोलियरी के चालू होने की खबर से आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि कोलियरी चालू होने से गोमिया, स्वांग सहित आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही क्षेत्र का व्यवसाय क्षेत्र भी विकसित होगा. लोकल सेल भी खुलेगा, जिससे डीओ धारक, ट्रक ऑनर, लिफ्टर, लोडिंग मजदूर आदि रोजगार से जुड़ेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें