Bokaro News: स्वांग वाशरी व गोविंदपुर यूजी में सीसीएल सीकेएस की पिट-मीटिंग

Bokaro News: बुधवार को भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस कथारा क्षेत्रीय कमेटी ने सीसीएल स्वांग वाशरी व गोविंदपुर यूजी माइंस रनिंग सेक्शन परिसर में श्रमिकों के बीच पिट-मीटिंग की.

By MAYANK TIWARI | July 30, 2025 11:25 PM
an image

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ केंद्रीय कमेटि के आह्वान पर श्रमिकों के 14 सूत्री मांगों को लेकर गत 24 जुलाई से 15 सितंबर तक आहूत चरणबद्ध आंदोलन के तहत बुधवार को भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस कथारा क्षेत्रीय कमिटि ने सीसीएल स्वांग वाशरी एवं गोविंदपुर यूजी माइंस रनिंग सेक्शन परिसर में श्रमिकों के बीच पीट-मीटिंग किया. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो एवं संचालन शाखा सचिव चिंतामणि मंडल ने किया.वक्ताओं ने कहा कि कोल इंडिया में आज से लगभग 15-16 साल पहले साढ़े छह लाख कर्मचारी कार्यरत थे आज घटकर मात्र दो लाख रह गई है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नई बहाली नहीं किया जा रहा है. प्रबंधन आउटसोर्सिंग,एमडीओ को बढ़ावा दे रही है.ठेका मजदूरों का शोषण हो रहा है. इन परस्थितियों में बदलाव के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाने हेतू चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. इस अवसर पर केंद्रीय संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल,क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी,रामावतार चौहान,कारू रविदास,मो रफीक,बुद्धेश्वर प्रसाद, त्रिलोचन प्रसाद,राहुल उरांव,भुवनेश्वर महतो,रामसेवक,राजेंद्र राम सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version