बोकारो में PLFI का तांडव, सड़क बनाने वाली कंपनी के डोजर और रोलर को फूंका

PLFI Attack: बोकारो जिले में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने हमला बोल दिया. सड़क निर्माण में लगी कंपनी के डोजर और रोलर को फूंक दिया. 5 करोड़ की लेवी मांगी है.

By Mithilesh Jha | September 2, 2024 2:01 PM
an image

PLFI Attack|बोकारो, रंजीत कुमार : झारखंड में एक बार फिर उग्रवादी हमला हुआ है. इस बार उग्रवादियों ने बोकारो जिले में सड़क निर्माण करने वाली एक कंपनी को अपना निशाना बनाया है. पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के उग्रवादियों ने कंपनी के डोजर और रोलर को फूंक दिया.

लेवी के लिए उग्रवादियों ने की आगजनी

पीएलएफआई के उग्रवादियों ने लेवी के लिए आगजनी की इस घटना को अंजाम दिया है. जैनामोड़ से गोला तक सड़क का निर्माण करा रही एनजी प्रोजेक्ट कंपनी के डोजर और रोलर को पीएलएफआई के सदस्यों ने रविवार देर रात आग के हवाले कर दिया. घटना जरीडीह थाना क्षेत्र के कोचागोड़ा के पास घटी है.

यादव जी के नाम से छोड़े कई पोस्टर

आगजनी के बाद पीएलएफआई के केंद्रीय संगठन ने यादव जी के नाम से मौके पर कई पोस्टर भी छोड़े हैं. इस पोस्टर के जरिए 5 लाख रुपए की लेवी मांगी गई है. कहा गया है कि जब तक पीएलएफआई को ये पैसे नहीं मिल जाते, काम बंद रहेगा. अगर काम बंद नहीं किया, तो और नुकसान झेलना पड़ेगा.

उग्रवादियों ने जान-माल के नुकसान की भी दे डाली चेतावनी

उग्रवादियों ने यह भी धमकी दी है कि अगर चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया और बिना लेवी दिए काम शुरू किया, तो जान-माल का भी नुकसान हो सकता है. हालांकि, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और वहां से सभी पोस्टर जब्त कर लिए.

24 अगस्त को PLFI ने पोस्टर साटकर मांगी थी लेवी

देर रात को ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग को बुझा दिया. 24 अगस्त को भी पीएलएफआई ने पोस्टर साटकर 5 करोड़ रुपये की लेवी मांगी थी. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद कंपनी के मजदूरों और स्थानीय लोगों में दहशत है. थाने से महज डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Also Read : PLFI उग्रवादियों के निशाने पर रांची के बिल्डर व कारोबारी, लगातार मांग रहे हैं लेवी

Jharkhand Trending Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version