नहीं लिए जा रहे पीएम आवास योजना से जुड़े आवेदन
बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड स्थित अलारगो पंचायत में आयोजित शिविर में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लाभुकों को लाभ मिलने की बात कही, लेकिन इसके ठीक उलट इस शिविर में पीएम आवास योजना से जुड़े आवेदन को नहीं लिया जाना चर्चा का विषय बना. शिविर में पीएम आवास योजना का आवेदन नहीं लेने से लाभुकों को बैंरग वापस लौटना पड़ा. इस शिविर में आवास के लिए आवेदन लेकर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए बीडीओ रेणुबाला ने कहा कि इस शिविर में पीएम आवास योजना का आवेदन जमा नहीं लिया जायेगा. कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसके लिए दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है.
Also Read: जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स जल्द जाएंगे अमेरिका, झारखंड के शिक्षा मंत्री से मिले जिम लूस
बोकारो की अलारगो पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
इधर, झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के गृह पंचायत बोकारो जिला अंतर्गत चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि यह सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना है. जिसका लाभ हर जरूरतमंद को लेने की जरूरत है. कहा कि ऋण लेकर युवा स्वरोजगार से जुड़े. शिक्षा के लिए छात्राओं को राशि दी जा रही है. इस शिविर का उदघाटन मंत्री श्री महतो ने दीप प्रज्जवलित कर किया. वहीं, इस मौके पर प्रमुख चांदनी परवीन, मुखिया साजदा खातून, पंसस जाबिर हुसैन, उप मुखिया रेखा कुमारी के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी रेणुबाला, सीओ संदीप कुमार मदेशिया समेत सभी विभागों के कर्मी व अधिकारी उपस्थिति थे.