PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी आज चंदनकियारी में, सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

PM Modi Jharkhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज रविवार को चंदनकियारी में चुनावी सभा करेंगे. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. एडीजी, आईजी, डीआईजी और चार एसपी समेत साढ़े तीन हजार जवानों की पैनी नजर रहेगी.

By Guru Swarup Mishra | November 10, 2024 7:07 AM
an image

PM Modi Jharkhand Visit: बोकारो (रंजीत कुमार)-पीएम नरेंद्र मोदी की रविवार (10 नवंबर) को चंदनकियारी में चुनावी सभा है. सुरक्षा को लेकर एसपीजी और पारामिलिट्री फोर्स के अलावा झारखंड पुलिस अलर्ट मोड में है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने को लेकर सभा स्थल पर आठ आईपीएस स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे. पहला घेरा एसपीजी का होगा. उसके बाद एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड) के साथ आईआरबी, सीआरपीएफ, जैप के अलावा स्थानीय सशस्त्र बल के जवान मुस्तैद रहेंगे. शनिवार को एसपीजी ने सभा स्थल को अपने नियंत्रण में लिया.

साढ़े तीन हजार जवान भी रहेंगे तैनात


पीएम नरेंद्र मोदी के सभा स्थल पर एडीजी, आईजी, डीआईजी और चार एसपी की पैनी नजर रहेगी. सभा स्थल की निगरानी में लगभग साढ़े तीन हजार जवान तैनात रहेंगे. सभा स्थल पर विशेष चौकसी बरतने के लिए 8 एएसपी, 24 डीएसपी, 900 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 1500 जमादार भी मौजूद रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारियों की संख्या को लेकर एसपीजी लगातार पुलिस के वरीय अधिकारियों के संपर्क में हैं. वे विशेष निर्देश भी दे रहे हैं.

एसपीजी के नियंत्रण में सभा स्थल

प्रधानमंत्री के चुनावी सभा स्थल चंदनकियारी में शनिवार को पुलिस की सभी टुकड़ियां पहुंच गयी थीं. सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार आते-जाते रहे. सुरक्षा बल में तैनात जवानों को विशेष निर्देश देते रहे. सुबह से देर शाम तक सभा स्थल के आसपास गहन जांच अभियान चलाया गया. मेटल डिटेक्टर, स्कैनर और डॉग स्क्वॉयड जांच व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगाए गए थे. एसपीजी ने सभा स्थल को अपने नियंत्रण में शनिवार को ही ले लिया. सभी जरूरी सुरक्षा उपकरण भी सभा स्थल पर लगा दिए गए हैं. सभा स्थल की निगरानी पारामिलिट्री फोर्स के स्पेशल कमांडो करेंगे.

Also Read: Jharkhand Election 2024: बीजेपी की सरकार बनाएं, चुन-चुनकर घुसपैठियों को भेजेंगे वापस, पोटका में गरजे अमित शाह

Also Read: PM Modi RoadShow: पीएम मोदी के रोड शो से पहले पदयात्रा, संजय सेठ ने रांचीवासियों से की ये अपील

Also Read: Jharkhand Election 2024: जेपी नड्डा की हुंकार, घोटालेबाज हेमंत सरकार को हटाएं, झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाएं

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 11 एसपी रैंक के अधिकारी समेत दो हजार अतिरिक्त फोर्स

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version