Bokaro News : नेशनल जूनियर लगोरी चैंपियनशिप में पीएमएस की बच्चियों का बेहतर प्रदर्शन

Bokaro News : महाराष्ट्र के नासिक में हुई नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता

By OM PRAKASH RAWANI | June 9, 2025 12:07 AM
feature

Bokaro News : महाराष्ट्र के नासिक में पांच से सात जून तक आयोजित नेशनल जूनियर लगोरी चैंपियनशिप-25 में झारखंड अंडर-17 गर्ल्स टीम में शामिल पिट्स मॉर्डनस्कूल गोमिया की बच्चियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है. टीम की कप्तान भूमिका कुमारी, पिट्स मॉडर्न स्कूल की पीटी शिक्षिका खुशी सिंह के मार्गदर्शन में झारखंड की टीम ने पहले कर्नाटक तथा दूसरे मैच में मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की. चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ को भी पराजित किया.

अंतिम मैच में गोवा को हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया

अंतिम और निर्णायक मैच में झारखंड टीम ने गोवा के खिलाफ जीत हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया. झारखंड टीम में खुशी सिंह (कोच), कौशल कुमार (बालक टीम का कोच), सावन कुमार मेहता (टीम मैनेजर), हेमंत कुमार (सचिव, अमेच्यर लगोरी एसोसिएशन ऑफ झारखंड) शामिल थे. अतिरिक्त समर्थन रानी कुमारी पांडे (अध्यक्ष, लगोरी एसोसिएशन), प्रिंस मिश्रा, मयंक कुमार, कौशल कुमार (तकनीकी प्रमुख) से मिला. पिट्स मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है. आइइपीएल ओरिका गोमिया के जीएम अभिषेक विश्वास, एसएमसी उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने विद्यार्थियों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version