Bokaro News : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में रविवार को पोक्सो एक्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन पोक्सो न्यायाधीश देवेश कुमार त्रिपाठी, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, एपीपी झारखंड संगम कुमार, सीडब्ल्यूसी बोकारो सदस्य प्रगति शंकर, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि मेधा, अधिवक्ता उच्च न्यायालय अभिनय प्रीत, प्राचार्या अनुराधा सिंह, डीएवी एलएमसी उपाध्यक्ष बीएस जायसवाल, सदस्य ब्रह्मदेव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का संचालन संचिता लाहा व बाल शेखर झा ने किया. वक्ताओं ने कहा : पोक्सो एक्ट एक विशेष कानून है, जो 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को यौन अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है. अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न, शोषण, अश्लील हरकतें करने वाले को पोक्सो कानून द्वारा निर्धारित दंड दिया जाता है. पोक्सो कानून लड़कियों व लड़कों दोनों के लिए समान रूप से लागू होता है. पीड़ित व अभिभावकों की पहचान हमेशा गोपनीय रखी जाती है. वक्ताओं ने कहा : अभिभावक बच्चों के साथ हर मुद्दों पर खुलकर बातें करे. उनकी हर बातों को गंभीरता के साथ सुनें. बच्चों को बात-बात पर गलत नहीं ठहरायें. अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में बतायें. यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करें. पहले सत्र में पोक्सो एक्ट के संबंध में विशेष चर्चा हुई. दूसरे सत्र में अभिभावकों व विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछे व समाधान प्राप्त किया. मौके पर विपुल कुमार सिंह, राजेंद्र सचदेवा, जाह्नवी बनर्जी, बीके झा, आभा कुमारी, आराधना कुमारी, झूमा चक्रवर्ती, अखिलेश मिश्रा, स्वरूपनाथ, नेहा ठाकुर, तपन कुमार, ममता कुमारी, नीलम झा, मनीषा सहाय, राजेश, अखिलेश, विभा, विद्या सागर, रूबी यादव, सुनीता कुमारी, रूबी कुमारी, सोनिया, रुखसाना परवीन आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें