गोमिया. स्वांग में सीसीएल की पुराना माइनस कॉलोनी समेत आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार की रात को आंधी और पानी से कई कच्चे घरों की छप्पर उड़ गयी. खटाल कॉलोनी में एक बिजली पोल टूट कर दूसरी लाइन पर गिर गया. इसके कारण कॉलोनी के साथ-साथ गंझूडीह गांव की बिजली गुल हो गयी. 20 घंटे तक बिजली गुल रहने के कारण गंझूडीह गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित हुई.
संबंधित खबर
और खबरें