Bokaro News : 14 मई को बरमसिया ओपी क्षेत्र के नूतनडीह गांव में गला रेत कर सहदेव बाउरी(28 वर्ष) की हत्या के आरोप में उसी गांव के रंजीत बाउरी के पुत्र जयदेव बाउरी(30 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका सहदेव बाउरी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उसने चाकू से सहदेव बाउरी के गले पर वार कर दिया. अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू और मृतक के गले में खून लगा अभियुक्त का गमछा बरामद किया गया है. यह जानकारी अनुमंडल पुलिस दाधिकारी चास प्रवीण कुमार ने बरमसिया ओपी परिसर में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर दी.
संबंधित खबर
और खबरें