गांधीनगर, गांधीनगर थाना की पुलिस की ओर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय संडे बाजार में शनिवार को साइबर क्राइम तथा ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने साइबर ठगी से बचने के उपाय बताये और इस प्रकार ठगी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करने की सलाह दी. महिला संबंधी अपराध की स्थिति में डायल 112 पर कॉल करें. नशा सेवन, महिला उत्पीड़न व डायन बिसाही के खिलाफ भी बच्चों को जागरूक किया और इससे जुड़े कानूनों की जानकारी दी. एसआइ रवि नारायण झा ने कहा कि बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी जरूर होनी चाहिए. अगर बैंक से संबंधित जानकारी के लिए कॉल आये तो तत्काल अपने अभिभावक को बताएं और किसी भी स्थिति में ओटीपी शेयर ना करें. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका सोनिया निशांत, शिक्षक चंद्रकांत महतो, सुरेंद्र महतो, सुशील कुमार, शिव प्रकाश पांडे, एलेवन कुजुर, प्रतिमा कुमारी, सरवन कुमार, अध्यक्ष दीपक पासवान, वंदना कुमारी, कंचन मेहता आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें