लुगू पहाड़ की तलहटी में सोमवार को मुठभेड़ में ढेर आठों नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया गया. इससे पूर्व देर रात शवों ललपनिया थाना लाकर रखा गया. मंगलवार अलसुबह तीन बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल लाया गया. साढ़े चार बजे सुबह चिकित्सकों की टीम पहुंची. टीम में अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आभा इंदू तिर्की, एमओ डॉ रवि शेखर, एमओ डॉ रीना कुमारी, एमओ डॉ शिव नारायण महतो थे. पुलिस सुरक्षा में सुबह साढ़े नौ बजे तक पोस्टमार्टम प्रक्रिया चली. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी, स्टील फोटोग्राफी के अलावा सभी कागजी कार्यवाही पूरी की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें