Prabhat Khabar Impact: प्रभात खबर में छपी खबर का असर, अब मिट्टी-मोरम की जगह बनेगी पक्की सड़क, डीएफओ ने लिया संज्ञान
Prabhat Khabar Impact : 6 दिसंबर को प्रभात खबर ने गोमिया ब्लॉक के ढोड़ी गांव में खराब रास्ते को लेकर खबर छापी थी. अब इस खबर का असर होता दिख रहा है. इलाके के डीएफओ ने इस मामले का संज्ञान लिया है.
By Kunal Kishore | December 10, 2024 3:05 PM
Prabhat Khabar Impact, नागेश्वर(ललपनिया) : प्रभात खबर में 6 दिसंबर को छपी खबर शीर्षक “आदिवासी गांव ढोड़ी में पक्की सड़क नहीं वन विभाग मिट्टी मोरम का पथ करा रहा निर्माण” ,पर हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ विकास उज्जवल कुमार ने गंभीरता से लेते हुए कहा प्रयास होगा ढोड़ी गांव में संथाली ग्रामीणों का आवागमन के लिए पक्की सड़क भी बने. इस संबंध में डीएफओ ने चतरोचटी वन वीट के वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम को निर्देश दिया है कि गांव में ग्राम समिति की बैठक कराकर पथ निर्माण पर प्रस्ताव लें.
निर्देश मिलने के बाद हरकत में आए अधिकारी
आदेश मिलते हैं सुरेश राम ने क्षेत्र के वनपाल रजा अहमद को अपनी देखरेख में ढोड़ी गांव में ग्राम समिति की बैठक कर सड़क निर्माण को लेकर पथ प्रस्ताव लेने को कहा. प्रस्ताव मिलने के बाद डीएफओ विकास उज्जवल कुमार ने कहा बोकारो के उपायुक्त को पत्राचार और प्रस्ताव को भेज कर जिला से पीसीसी पथ निर्माण पर बल दिया जा सके.
आजादी के 75 साल बाद भी नहीं बन पाई सड़क
आजादी के 75 में साल बीत जाने के बाद भी आदिवासी गांव ढोडी में आने-जाने के लिए पक्की सड़क नहीं बन पाई थी जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. सड़क बन जाने से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी.
प्रभात खबर छपी खबर पर बीडीओ ने ढोडी गांव का किया दौरा,पीसीसी पथ निर्माण हो पर दिया बल
प्रभात खबर में छपी खबर पर गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो ने भी संज्ञान में लेते हुए ढोडी गांव पहुंचे. उन्होंने वन विभाग के द्वारा पथ का निर्माण कार्यों का देखा. उन्होंने कहा गांव में ग्राम सभा कराकर बोकारो जिला के उपायुक्त को पत्र लिखेंगे. ढोड़ी गांव में वन विभाग द्वारा पथ निर्माण किए जाने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया है. साथ में खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के स्वर्णिम दिन लौटेंगे.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .