बोकारो के चास में प्रभात खबर पाठक संवाद, आज भी बिजली और सड़क की समस्या से जूझ रहे लोग

बोकारो के चास में प्रभात खबर पाठक संवाद का आयोजन किया गया. चास की भर्रा बस्ती के लोगों ने अपनी समस्याएं गिनायीं. उन्होंने कहा कि बस्ती के आधा से अधिक घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं है. सड़कें जर्जर हैं.

By Guru Swarup Mishra | March 25, 2025 9:06 PM
an image

चास (बोकारो)-चास नगर निगम और बोकारो के बीच स्थित भर्रा बस्ती में आज भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है. निगम क्षेत्र में होने बावजूद भी लोग बिजली, पानी व साफ-सफाई की समस्याओं से जूझ रहे हैं. वर्तमान में रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. रमजान में साफ-सफाई का विशेष महत्व रहता है. एक सप्ताह के बाद ईद है, लेकिन मुस्लिम बहुल क्षेत्र में निगम की सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है. चास नगर निगम क्षेत्र की भर्रा बस्ती में मंगलवार को प्रभात खबर पाठक संवाद का आयोजन किया गया. इसमें शामिल वार्ड एक व 10 के लोगों ने विभिन्न समस्याएं गिनायीं. लोगों ने कहा आज भी भर्रा बस्ती के आधा से अधिक घरों में झारखंड सरकार की बिजली नहीं पहुंची है. बिजली विभाग में कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी.

बिजली के अभाव में होती है परेशानी


लोगों ने भर्रा स्थित निगम के वार्ड एक और 10 के शाह मोहल्ला, सैय्यद मोहल्ला, रांची मोहल्ला, नबी नगर, कादरी मोहल्ला, रजवी मोहल्ला, ठाकुर मोहल्ला, मांझी मोहल्ला, गौस नगर, अली नगर सहित अन्य मुहल्ले के विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोग बीएसएल प्रबंधन की बिजली से काम चला रहे है. जब प्रबंधन का मन करता है बिजली का कनेक्शन काट देता है. इस कारण बहुत परेशानी होती है.

गर्मी में पेयजल के लिए पड़ता है भटकना


भर्रा निवासी जमील अख्तर, सलीम अंसारी, राजू शाह, साहेब सलमान, मासूम अली, अकमल शाह सहित अन्य ने कहा बस्ती की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. गर्मी की तपिश बढ़ने लगी है और क्षेत्र में जल संकट भी उत्पन्न होने लगा है. एक महीना के बाद फिर से पूरा क्षेत्र ड्राई हो जायेगा और भू जल स्तर पाताल चला जायेगा और पेयजल के लिए लोगों को भटकना पड़ेगा. पिछले वर्ष निगम के टैंकर से पानी मंगवाकर लोगों ने अपना प्यास बुझायी थी. पूरे भर्रा में अभी तक पाइपलाइन का विस्तार नहीं हुआ है. लोगों ने कहा अगर जल्द से जल्द से पाइपलाइन विस्तार कर जलापूर्ति योजना का फेज दो चालू नहीं किया गया, तो इस वर्ष पूरे क्षेत्र में भीषण जल संकट उत्पन्न हो जायेगा.

निगम प्रशासन मुस्लिम बहुल क्षेत्र की कर रहा अनदेखी


जिशान रजा, मो सोहेल, मौलाना जाफर, मो चीकू, आलिम शाह, शाहबाज, कलाम अंसारी, शब्बीर अंसारी सहित अन्य ने कहा रमजान के महीना में भी हमलोगों को पेयजल व सफाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है. एक सप्ताह के बाद ईद है, लेकिन निगम प्रशासन मुस्लिम बहुल क्षेत्र की अनदेखी कर रहा है. कहा कि भर्रा क्षेत्र में कई सड़क भी जर्जर हो गयी है. कई गलियों में अभी तक नाली का निर्माण नहीं हो पाया है, मोहल्ले का कई स्ट्रीट लाइट खराब है. इस कारण रात के अंधेरे में लोगों आवागमन करने में परेशानी होती है. शाम के बाद निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल होना चाहिए. कई नालियां जाम है और कचरा का अंबार लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: IPS Transfer & Posting: अनिल पालटा बने नए रेल महानिदेशक, MS भाटिया को मिला ये पद, झारखंड में सात के तबादले

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version