Bokaro News : बोकारो के प्रकाश जय की फ़िल्म ‘पीपल ट्री’ का केरल फिल्म महोत्सव के लिए चयन

Bokaro News : जातिगत अन्याय और आत्म-पहचान पर आधारित है लघु फिल्म

By MANOJ KUMAR | August 2, 2025 1:07 AM
an image

Bokaro News : बोकारो सेक्टर-04 निवासी और सत्यजीत राय फ़िल्म और टेलीविजन संस्थान, कोलकाता के फिल्म संपादन विभाग के छात्र प्रकाश जय की लघु फिल्म ‘पीपल ट्री’ का चयन 17 वें इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री एंड शॉर्ट फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ केरल (आइडीएसएफएफके) के लिए हुआ है. यह महोत्सव केरल के त्रिवेंद्रम में 21 से 24 अगस्त तक होगा. ‘पीपल ट्री’ का निर्माण ब्लूबनयान कलेक्टिव, सत्यजीत राय फ़िल्म और टेलीविज़न संस्थान के छात्र संघ की ओर से आयोजित 72 घंटे की फ़िल्म निर्माण चुनौती के अंतर्गत हुआ. इस चुनौती के अंतर्गत प्रतिभागियों को महज तीन दिनों में फ़िल्म की पूरी स्क्रिप्ट लिखना, शूटिंग करनी और संपादन कर फ़िल्म को अंतिम रूप देना होता है. प्रकाश जय ने इस कठिन चुनौती को आत्मीयता और तकनीकी दक्षता से पूरा कर एक प्रभावशाली फ़िल्म रची. फ़िल्म की कहानी, निर्देशन, छायांकन और संपादन स्वयं प्रकाश जय ने किया है. यह कहानी कमल नामक युवक की है, जो बचपन में अपने सबसे करीबी दोस्त अनु की जातिगत कारणों से हुई निर्मम हत्या की याद से जूझता है. अनु की हत्या सिर्फ़ इसलिए कर दी जाती है क्योंकि उसने एक ऊंची जाति के नल से पानी पीने की कोशिश की थी. यह घटना कमल के भीतर गहरे ज़ख़्म छोड़ती है. वर्षों तक वह अपने अस्तित्व को दबाकर जीता है, लेकिन अंततः वह साहस जुटाकर समाज के सामने अपनी पहचान स्वीकार करता है. फ़िल्म से जुड़े प्रमुख कलाकार और तकनीकी सहयोगी में कार्यकारी निर्माता निशांत विनिप्र, मुख्य कलाकार सिबा शंकर साहू, पद्मजा और हेमा, साउंड डिजाइन तनवीर सन्सॉय, लोकेशन साउंड हेमा और तनवीर सन्सॉय, एडिशनल सिनेमेटोग्राफी वैभव कृष्णा, कलर ग्रेडिंग रोशन कुमार, वॉयस ओवर व इमेज एडिटिंग नितेश मिश्रा, अनुवाद निखिलेश मिश्रा, विशेष आभार अनिमेष शर्मा शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version