Bokaro News : 20 मई की देशव्यापी हड़ताल को लेकर तैयारी जाेरों पर

Bokaro News : 20 मई को आहूत देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल की तैयारी को लेकर श्रमिक संगठनों ने ताकत झोंक दी है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 29, 2025 10:24 PM
an image

बेरमो, 20 मई को आहूत देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल की तैयारी को लेकर श्रमिक संगठनों ने ताकत झोंक दी है. प्राइवेट व पब्लिक सेक्टर के मजदूरों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की जा रही है. जगह-जगह पिट मिटिंग, आम सभा, ज्वाइंट कन्वेंशन, पोस्टरिंग व जनसंपर्क के माध्यम से हड़ताल की महत्ता से अवगत कराया जा रहा है. इधर, अभी तक सरकार की ओर से हड़ताल को रोकने के लिए वार्ता की पेशकश नहीं की गयी है. हड़ताल की तैयारी को लेकर पांच मई को रांची स्थित सीएमपीडीआइ के सभागार में देश के केंद्रीय मजदूर संगठनों का कन्वेंशन होगा. इसमें कोल इंडिया की विभिन्न कंपनियों से मजदूर संगठनों के करीब 500 डेलिगेट शिरकत करेंगे. इस कन्वेंशन में हड़ताल को लेकर रणनीति बनायी जायेगी. मालूम हो कि इसके पूर्व 16 फरवरी 2024 को देशव्यापी हड़ताल की गयी थी.

बीएमएस को छोड़ 11 यूनियनें हैं हड़ताल में शामिल

20 मई की हड़ताल में राष्ट्रीय स्तर की 12 मजदूर संगठनों में से भामसं को छोड़ कर अन्य 11 शामिल हैं. इसमें इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एक्टू, एलपीएफ, एआइसीसीटीयू, सेवा, यूटीयूसी, टीयूसीसी, पीयूसीसी हैं. इसके अलावा राज्य स्तर पर क्षेत्रीय व स्वतंत्र यूनियनों ने भी इस हड़ताल को समर्थन दिया है. हड़ताल का असर कोयला, बिजली, रेल, सेल, भेल, स्टील, सीमेंट जैसे उद्योगों के अलावा बैंक, बंदरगाह, इंश्योरेंस सहित कई छोटे-बड़े उद्योगों पर पड़ेगा, हर उद्योग का अपना-अपना एजेंडा है. हड़ताल में पूरे देश के कांट्रेक्टर्स व ट्रांसपोर्ट वर्कर्स भी शामिल रहेंगे.

18 मार्च को हुआ था हड़ताल करने का निर्णय

कोल इंडिया को एक दिन की हड़ताल से दो हजार करोड़ रुपये का होगा नुकसान

क्या हैं केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की मांगें

1992 से शुरू हुआ था राष्ट्रव्यापी हड़ताल का दौर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version