Bokaro News : संडे बाजार में 10 सितंबर को परमवीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा हुई
By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 3, 2025 10:56 PM
गांधीनगर, सामाजिक संगठन शोषित मुक्ति वाहिनी के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को संडे बाजार स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. अध्यक्षता राकेश नायक ने की. 10 सितंबर को परमवीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा हुई और इस वर्ष आयोजन का दायित्व युवा कार्यकर्ताओं को सौंपते हुए आयोजन समिति का गठन किया गया. इसमें मुन्ना सिंह, अमन सिंह, विचित्र सोनार, मन्नू हरि, दिलीप मरांडी,आनंद प्रजापति, प्रदीप कुमार, आनंद नायक, नदीम अंसारी, मनीष रविदास और श्याम महतो को शामिल किया गया.
रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा
10 सितंबर को जरीडीह हमीद चौक में श्रद्धांजलि सभा और शोमुवा प्रधान कार्यालय के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रमुख सलाहकार जयनाथ तांती ने आयोजन को दस हजार रुपये निजी मद से देने की घोषणा की. शोमुवा के अध्यक्ष श्याम मुंडा, महासचिव मुन्ना सिंह, सलाहकार जयनाथ तांती, अविनाश सिन्हा और राकेश नायक आयोजन को लेकर मुख्य समन्वयक की भूमिका निभायेंगे. बैठक में संतोष दिगार, बाबूचंद किस्कू, राजन कुमार, जितेंद्र तिवारी, मो फराज, दशरथ घांसी, अशोक पासवान, शहनाज खातून, कुरेशा खातून, रामकुमार, सरोज मास्टर, शिवनंदन छत्री, अमजद जीवन महतो, प्रमोद रवानी, राजा रवानी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .