Bokaro News : भारी बारिश व तेज हवा से उत्पन्न चुनौतियों से निबटने के लिए बीएसएल में तैयारी

Bokaro News : प्लांट के भीतर-बाहर मॉनसून से निबटने की तैयारी में जुटा प्रबंधन

By MANOJ KUMAR | May 26, 2025 1:31 AM
an image

Bokaro News : सुनील तिवारी, बोकारो. मॉनसून का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बोकारो सहित झारखंड में तीन से पांच जून के बीच मॉनसून पहुंचेगा. मॉनसून के दौरान भारी बारिश और तेज हवा से उत्पन्न चुनौतियों से निबटने के लिए बोकारो स्टील प्लांट तैयार हो रहा है. बारिश में प्लांट की संरचनात्मक देखभाल व परिचालन निरंतरता सुनिश्चित करने की तैयारी अंतिम चरण में है. प्लांट के अंदर व बाहर मॉनसून से निबटने की तैयारी में बीएसएल प्रबंधन जुटा है.

मुख्य सड़कों के किनारे 20 किलोमीटर नाली की हुई सफाई :

सिटी सेंटर सहित कई अन्य स्थानों पर फिर होगा जल जमाव :

सिटी सेंटर सेक्टर चार सहित कई अन्य सेक्टरों के मार्केट व क्वार्टर में रहने वालों ने नाली को अवरुद्ध कर अवैध रूप से अनधिकृत निर्माण कर लिया है. इस कारण प्रबंधन को नाली की साफ-सफाई व मरम्मत में परेशानी होती है. इसी कारण हर बारिश के बाद यहां जल जमाव हो जाता है.

प्लांट के बाहर नगर सेवा विभाग मॉनसून से निबटने की तैयारी में जुटा :

कर्मियों व उपकरणों दोनों की हो सके सुरक्षा :

नगर सेवा विभाग की ओर से शहर की नालियाें-ड्रेनेज की साफ-सफाई के साथ-साथ पेड़ों की छंटाई का काम भी किया जा रहा है. उधर, जैविक उद्यान में भी साफ-सफाई की जा रही है. बोकारो स्टील प्लांट के अंदर के भीतर महत्वपूर्ण स्थानों में क्षतिग्रस्त छत की चादरों की मरम्मत का काम चल रहा है.

जलभराव के कारण होने वाले किसी भी परिचालन संबंधी व्यवधान को रोकना :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version