Bokaro News : कथारा क्षेत्र की कोलियरियों में उत्पादन कार्य रहा ठप

Bokaro News : कथारा क्षेत्र में सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में हड़ताल का असर रहा. लेकिन व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बैंक, डाकघर, पेट्रोल पंप आदि खुले रहे.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 9, 2025 11:04 PM
feature

कथारा, कथारा क्षेत्र में सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में हड़ताल का असर रहा. लेकिन व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बैंक, डाकघर, पेट्रोल पंप आदि खुले रहे. कथारा कोलियरी में सुबह छह बजे भामसं के समर्थक कर्मियों ने तीन-चार डंपर माइंस ले जाकर काम शुरू किया, लेकिन दस बजे के बाद संयुक्त मोर्चा के समर्थकों ने पेलोडर व डंपर मशीन बंद कर दी. जारंगडीह, स्वांग-गोविंदपुर, कथारा वाशरी, स्वांग वाशरी व गोविंदपुर यूजी माइंस में भी काम ठप रहा. कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र की सभी माइंस चालू रही. बारिश के कारण थोड़ी समस्या हुई. स्वांग-गोविंदपुर में पचास प्रतिशत काम हुआ. ट्रांसपोर्टिंग प्रथम पाली रुकी रही. कथारा कोलियरी रनिंग सेक्शन परिसर में माइंस जाने वाले कर्मियों को रोकने का प्रयास किया गया. हड़ताल को लेकर मोर्चा के प्रमोद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, इकबाल अहमद, निजाम अंसारी, आशीष चक्रवर्ती, राजेश शर्मा, इस्लाम अंसारी, प्रदीप विश्वास, मथुरा यादव, कामोद प्रसाद, रामेश्वर चौधरी, विजय पटेल, गणेश राम, कन्हैया राम, तैयब अंसारी, सुरेश कमार, कयामुद्दीन अंसारी, संतोष सिन्हा, देवाशीष आस आदि सक्रिय रहे. इधर, संयुक्त मोर्चा के विल्सन फ्रांसिस ने कहा कि मजदूरों ने हड़ताल को सफल किया है. एक्टू के बालेश्वर गोप ने कहा कि सरकार की गलत पॉलिसी को मजदूरों ने नकार दिया. इधर, भामसं के राजू स्वामी ने कहा कि कई यूनियन प्रतिनिधियों ने हाजिरी घर जाकर कर्मियों को हाजिरी बनाने से रोका है.

स्वांग वाशरी में भी सक्रिय रहे हड़ताल समर्थक

ललपनिया. स्वांग वाशरी में हड़ताल को सफल बनाने में सीटू नेता राकेश कुमार, मुमताज आलम, रवि रोशन, एटक के बलराम नायक, जगदीश नोनिया, इंटक के अवधेश सिंह, हृदय नारायण, कृष्ण कुमार शर्मा, एचएमएस के पीयूष कुमार, सुधीर सिंह आदि सक्रिय रहे. स्वांग गोविंदपुर कोलियरी के उत्खनन विभाग में सुबह से ही हड़ताल समर्थक आंदोलन को सफल बनाने में जुटे थे. इसमें झाकोमयू के नरेश मंडल, सीटू के प्रदीप विश्वास आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version