कथारा, कथारा क्षेत्र में सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में हड़ताल का असर रहा. लेकिन व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बैंक, डाकघर, पेट्रोल पंप आदि खुले रहे. कथारा कोलियरी में सुबह छह बजे भामसं के समर्थक कर्मियों ने तीन-चार डंपर माइंस ले जाकर काम शुरू किया, लेकिन दस बजे के बाद संयुक्त मोर्चा के समर्थकों ने पेलोडर व डंपर मशीन बंद कर दी. जारंगडीह, स्वांग-गोविंदपुर, कथारा वाशरी, स्वांग वाशरी व गोविंदपुर यूजी माइंस में भी काम ठप रहा. कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र की सभी माइंस चालू रही. बारिश के कारण थोड़ी समस्या हुई. स्वांग-गोविंदपुर में पचास प्रतिशत काम हुआ. ट्रांसपोर्टिंग प्रथम पाली रुकी रही. कथारा कोलियरी रनिंग सेक्शन परिसर में माइंस जाने वाले कर्मियों को रोकने का प्रयास किया गया. हड़ताल को लेकर मोर्चा के प्रमोद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, इकबाल अहमद, निजाम अंसारी, आशीष चक्रवर्ती, राजेश शर्मा, इस्लाम अंसारी, प्रदीप विश्वास, मथुरा यादव, कामोद प्रसाद, रामेश्वर चौधरी, विजय पटेल, गणेश राम, कन्हैया राम, तैयब अंसारी, सुरेश कमार, कयामुद्दीन अंसारी, संतोष सिन्हा, देवाशीष आस आदि सक्रिय रहे. इधर, संयुक्त मोर्चा के विल्सन फ्रांसिस ने कहा कि मजदूरों ने हड़ताल को सफल किया है. एक्टू के बालेश्वर गोप ने कहा कि सरकार की गलत पॉलिसी को मजदूरों ने नकार दिया. इधर, भामसं के राजू स्वामी ने कहा कि कई यूनियन प्रतिनिधियों ने हाजिरी घर जाकर कर्मियों को हाजिरी बनाने से रोका है.
संबंधित खबर
और खबरें