Bokaro News : पंचायती राज दिवस पर पंचायत सचिवालयों में हुए कार्यक्रम

Bokaro News : दिखाया गया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण

By MANOJ KUMAR | April 25, 2025 1:16 AM
feature

Bokaro News : पंचायती राज दिवस पर गुरुवार को चंद्रपुरा के विभिन्न ग्राम पंचायत सचिवालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ग्राम सभा आयोजित कर ग्रामीणों को योजनाओं सहित पंचायत राज संस्थाओं के कामकाज में सामुदायिक सहभागिता प्रोत्साहन, जन जागरूकता, पंचायती राज संस्थाओं की उपलब्धियों से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की गयी. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण दिखाया गया. रांगामाटी पूर्वी पंचायत सचिवालय में मौके पर मुखिया अनिता कुमारी, पंचायत सचिव आशीष कुमार शर्मा सहित वीएलइ विनोद प्रताप सिन्हा, वार्ड सदस्य लाजवंती देवी, प्रमिला देवी, सोनामनी प्रमाणिक, स्वयंसेवक रेहाना खातून सहित खुशबू कुमारी, रौनक खातून, सुनीता देवी, बसंती देवी, पिंकी देवी, मीना देवी, मीरा देवी, रूबी खातून आदि थे. इधर, कथारा पंचायत सचिवालय में मुखिया पूनम देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुखिया ने पंचायत को स्वच्छ बनाये रखने के लिए स्वच्छता की शपथ दिलायी. वहीं पंचायत में सरकारी योजनाओं के तहत होने वाले विकास कार्यों पर उपस्थित प्रतिनिधियों से सुझाव लिये गये. इस पर पंचायत सचिव सोनू कुमार ने पहल कराने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में वार्ड सदस्य राजेश कुमार पांडेय, आशा देवी, पवन कुमार, दुलाल चंद यादव, महिला समूह के सरिता सिंह, सहिया बेबी देवी, स्वयं सहायता समूह के कुंदन सिंह, रीना रंजन भारती, उमरावती देवी, संतोषी देवी, सत्येंद्र कुमार, राकेश चौहान, जनार्दन चौहान, अजय यादव, साधु तुरी आदि उपस्थित थे. कुरपनिया उप पंचायत सचिवालय में मुखिया कविता सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. उपस्थित प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने बिहार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना. इसी तरह बरमो दक्षिणी पंचायत सचिवालय में मुखिया पुष्पा देवी, बेरमो पूर्वी में मुखिया दुर्गावती देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुए. जरीडीह पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत में मुखिया कंचन देवी, देवंती देवी, बैदकारो पूर्वी पंचायत एवं पश्चिमी पंचायत में मुखिया सीमा महतो, मालती सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सभी प्रतिनिधियों ने पंचायत दिवस पर पंचायत को सशक्त बनाने की शपथ ली. मौके पर सुरपनिया पंचायत में जिप सदस्य प्रतिनिधि हेमंत हंसदा, पंसस नारायण महतो, चंदन श्रीवास्तव, अमित रवानी, अमन वश्विकर्मा, आनंद सिंह, संजय शर्मा, गणेश घासी, मो जावेद, नेहा कुमारी, नैना परवीन, बबलू हरि, बरखा देवी, सबिया देवी, प्रदीप कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version