ललपनिया, गोमिया में निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज से संबंधित विस्थापित गोमिया अंचल कार्यालय में 12 अगस्त को प्रदर्शन करेंगे. यह घोषणा सोमवार को गोमिया अंचल कार्यालय में विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया के अध्यक्ष विनय महतो व सचिव राकेश कुमार ने की. सचिव ने कहा कि विस्थापितों को जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा मुआवजा भुगतान के लिए नोटिस लगभग छह माह पूर्व मिल चुका है. लेकिन गोमिया अंचल कार्यालय से भू-धारी प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण मुआवजा नहीं ले पा रहे हैं. सोमवार को गोमिया अंचल कार्यालय में बेरमो एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक होनी थी. लेकिन इसकी सूचना साजिश के तहत विस्थापितों को नहीं दी गयी. कहा अब आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं है. मौके पर विस्थापित नेता मुकेश कुमार, सूरज कुमार, चमन प्रजापति, रोशन सोनी, अरविंद कुमार, शांति देवी, जूही कुमारी, अजय कुमार, किशोर साव, प्रवेश कुमार, मिथिलेश कुमार, रामचंद्र यादव, नवल किशोर साहू, सत्यवान नायक, अश्विनी कुमार, अनिल रवानी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें