कथारा. 15 अगस्त की शाम को सीसीएल कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में प्रांतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को कथारा स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता केशव सिंह व संचालन बैरिस्टर सिंह ने किया. कवियों के चयन, प्रचार प्रसार सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. आयोजन समिति के वरीय पदाधिकारी बैरिस्टर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएल के पूर्व सीएमडी गोपाल सिंह और विशिष्ट अतिथि कथारा जीएम संजय कुमार, बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार व ढोरी जीएम होंगे. बैठक में बैजनाथ प्रसाद, केपी सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, नागवंत प्रसाद, गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, सुनील सिंह, हनुमान दयाल सिंह, बेबी सिंह, रानी सिंह, पुष्पा सिंह, करमी देवी, कलावती देवी, शीला देवी, पुष्पा वर्णवाल, बेबी सिंह, मनोज सिंह, सनत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें