Bokaro News : बेरमो चार नंबर रथ मंदिर से वर्षों से निकल रही रथयात्रा

‌‌Bokaro News : बेरमो चार नंबर रथ मंदिर से रथयात्रा निकाले जाने की शुरुआत हुई थी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 25, 2025 11:55 PM
an image

राकेश वर्मा, बेरमो, बेरमो चार नंबर रथ मंदिर से रथयात्रा निकाले जाने की शुरुआत हुई थी. कोरोना संक्रमण के कारण दो साल को छोड़ कर प्रत्येक वर्ष रथ यात्रा निकाली जाती रही है. कोरोना संक्रमण काल के बाद यहां से संडे बाजार स्थित मौसीबाड़ी तक रथयात्रा नहीं निकालने का निर्णय मंदिर कमेटी ने लिया. इसके बाद चार नंबर के ही लाल मैदान से सटे उत्कल समाज के लोगों ने अलग से बैठक कर तीन वर्ष पूर्व इसी स्थान से रथयात्रा निकालने का निर्णय लिया था. इस बार तीसरी बार यहां से रथ यात्रा निकलेगी.

सीसीएल के वेलफेयर मद से बना नया रथ

रथ मंदिर कमेटी वर्षों से नया रथ बनाने के लिए प्रयासरत थी. तीन वर्ष पूर्व सीसीएल बीएंडके एरिया के सेवानिवृत महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव की पहल पर सीसीएल वेलफेयर मद से दो लाख रुपये की लागत से नया रथ बना कर गत वर्ष कमेटी को सुपुर्द किया गया था.

दस दिनों तक क्षेत्र में बंद रहता है मांसाहार

आयोजन को लेकर तैयारी में लगी है मंदिर कमेटी

इस बार रथ यात्रा 27 जून को है. चार नंबर रथ मंदिर में इसके एक दिन पहले नेत्र उत्सव का आयोजन किया जायेगा. 27 को भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होंगे. इस दिन रथ को चार कदम खींचकर मंदिर परिसर में ही खड़ा किया जायेगा. यहां मेला भी लगेगा. 28 जून को रथ यात्रा निकाली जायेगी, जो जरीडीह बाजार के गायत्री ज्ञान मंदिर स्थित मौसीबाड़ी जायेगी. यहां भगवान आठ दिनों तक विश्राम करेंगे. आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी के करुणाकर तांती, अध्यक्ष भगत बारिक, उपाध्यक्ष जगदीश महानंद, सचिव परमानंद तांती, कोषाध्यक्ष बलिराम तांती, उप कोषाध्यक्ष चमन तांती, प्रताप तांती, महेंद्र तांती, बादल तांती, दीपक तांती, दीपक कोहली, राजू बागरा, जगत तांती, अरतुत तांती, सत्येंद्र , मधु तांती, मनीष गोप, महावीर तांती, निमित बागरा, शरद तांती, कैलाश तांती, नरेश तांती, गुप्ता गिरि, तेलुगु तांती, राजेंद्र तांती प्रशांत तांती महेंद्र तांती आदि लगे हुए हैं.

तीसरी बार लाल ग्राउंड से निकलेगी रथ यात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version