Bokaro News: मंगलवार को झारखंड विधानसभा की पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति ने बोकारो परिसदन सभागार में दूसरे दिन भी बैठक की. अध्यक्षता समिति के सभापति सह सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने की. समिति ने क्रम में सोमवार को विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के भ्रमण के दौरान इकाईयों में पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण को लेकर तय मानकों का शतप्रतिशत अनुपालन नहीं पाया. इसे सुनिश्चित करने को लेकर प्रदूषण बोर्ड के आरओ, श्रम अधीक्षक बोकारो व कारखाना निरीक्षक से विभिन्न बिंदु व किये गये कार्यों की जानकारी ली. सभी संबंधित पदाधिकारियों की ओर से कार्य व दायित्व में लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई के लिए समिति ने अनुशंसा करने का निर्देश दिया. समिति ने क्रम में सोमवार को विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के भ्रमण के दौरान इकाईयों में पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण को लेकर तय मानकों का शतप्रतिशत अनुपालन नहीं पाया. मौके पर विधायक सह समिति सदस्य जिगा सुसारण होरो, संजीव सरदार,श्वेता सिंह समेत डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, डीटीओ वंदना शेजवलकर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व कर्मी सहित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें