Bokaro News : सड़क दुर्घटना के मामलों में कमी लायें, सभी जरूरी कदम उठायें

Bokaro News : बोकारो जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने दिये कई निर्देश

By OM PRAKASH RAWANI | July 28, 2025 11:39 PM
an image

Bokaro News : समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा की गई. उनके प्रभावी नियंत्रण को लेकर चर्चा की गयी. उपायुक्त कहा : एक भी जान का नुकसान बहुत बड़ा नुकसान है. इसे रोकने के लिए हमें सभी जरूरी कदम उठाने होंगे. उन्होंने डीटीओ वंदना शेजवलकर से पिछले माह हुए सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली. कहा : चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर त्वरित कार्य करें. कैसे यहां होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है. उक्त स्थानों पर यातायात संकेतक, बैरियर, सड़क चौड़ीकरण, स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था सुनिश्चित करें. जहां बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहां सुधार कार्य में कार्यरत सड़क सुरक्षा टीम अध्ययन कर ठोस कदम उठायें.

संयुक्त कार्य योजना तैयार करने का निर्देश

सड़क दुर्घटना की स्थिति में एंबुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम और कम किया जाये. इसके लिए कंट्रोल रूम को अधिक सक्रिय बनाए जाने की जरूरत है. एक मिनट की देरी भी किसी घायल की जान ले सकती है. आमजन को इस योजना की जानकारी होनी चाहिए, ताकि घायलों की मदद करने वालों को सुरक्षा एवं प्रोत्साहन राशि मिले. लोग बिना भय के आगे आयें. सरकार की इस योजना का पोस्टर, बैनर व ऑडियो-विजुअल माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा. उपायुक्त ने परिवहन विभाग, पथ निर्माण विभाग, पुलिस, नगर निगम, एनएचएआई, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों को निर्देश दिया कि वे एक संयुक्त कार्य योजना तैयार करें. रोकथाम, जागरूकता और कार्रवाई जैसे बिंदु शामिल हों. उन्होंने परिवहन विभाग – यातायात पुलिस को सड़क सुरक्षा सप्ताह जैसे जागरूकता अभियानों को नियमित रूप से आयोजित करने को कहा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, ट्रैफिक डीएसपी, उत्पाद सदर निरीक्षक, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version