फुसरो, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति करगली गेट की बैठक गुरुवार को ऑफिसर्स क्लब करगली में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के जीएम चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस वर्ष की दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी और कई निर्णय लिये गये. कमेटी का पुनर्गठन किया गया. अध्यक्ष बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार और सचिव बिनोद महतो को बनाया गया. सचिव ने कहा कि पिछले वर्ष लगभग 11 लाख रुपये खर्च हुए थे. सीसीएल और कॉलोनी से 10.51 लाख रुपया चंदा आया था. बाकी का पैसा बकाया है. बैठक में एएफएम जी चौबे, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, कारो पीओ सुधीर सिन्हा, बोकारो कोलियरी पीओ एनके सिंह, करगली वाशरी पीओ वीएन पांडेय, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह सहित यूनियन नेता श्यामल कुमार सरकार, सुजीत कुमार घोष, सुबोध सिंह पवार, विजय भोई, गजेंद्र प्रसाद सिंह, सुशील सिंह, दिगंबर महतो, गणेश महतो, पंकज महतो, राम निहोरा सिंह, राजेश नायक, गब्बर सिंह, अनिल श्रीवास्तव, नागेंद्र गुप्ता, दिलीप मारिक आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें