सीसीएल ढोरी जीएम कार्यालय के सभागार में मंगलवार को क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्यों के साथ ढोरी एरिया प्रबंधन की बैठक हुई. अध्यक्षता जीएम रंजय कुमार सिन्हा व संचालन कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह ने किया. समिति के सदस्यों द्वारा पूर्व में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उठाये गये मुद्दों पर क्रमवार चर्चा की गयी. सभी समस्याओं का जल्द निष्पादन का प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया. जीएम ने कहा कि कामगारों को स्वच्छ पेयजल, आवास, बिजली आदि सुविधाएं देना कंपनी का दायित्व है. इससे संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया. कहा कि जरूरी कार्यों को किसी भी हाल में लंबित न रखें. संबंधित विभाग के अधिकारी कार्ययोजना बना कर भेजे. ताकि जरूरी औपचारिकता पूरी कर कार्य के लिए फंड का आवंटन किया जा सके. बताया कि केंद्रीय अस्पताल ढोरी में दो करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत कार्य कराया जायेगा और पर्याप्त दवा उपलब्ध कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें