फुसरो नगर, चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत पपलो पंचायत के कमलडीह गांव में शुक्रवार को कई प्रगतिशील किसान सावित्री देवी, देवंती देवी, छुटनी देवी व बोधिराम महतो ने अपने खेतों में श्री विधि से धान की रोपनी की. लगभग तीन-चार एकड़ में रोपनी की गयी. विभाग की ओर से हाइब्रीड धान (साभा-7301) का बीज इन्हें उपलब्ध कराया गया था. आत्मा के उप परियोजना निदेशक बबलू सिंह ने कहा कि बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा का निर्देश है कि किसान अधिक से अधिक श्री विधि तकनीक से धान की खेती करे. इसमें कम पानी की आवश्यकता होती है और लागत काफी काम आती है. मौके पर अन्य किसानों ने भी श्रीविधि तकनीक से धान खेती करने का संकल्प लिया. मौके पर किसान हेमंती देवी, संगीता देवी, पूनम देवी, मीना देवी, प्रकाश महतो, भाग्य देवी, आशा देवी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें