सड़क हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत, बोकारो से आंख की जांच कराकर लौट रहे थे रामगढ़

बोकारो जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ये दोनों बोकारो के पेटरवार से आंख की जांच कराकर वापस रामगढ़ लौट रहे थे. इसी दौरान वे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए.

By Guru Swarup Mishra | April 28, 2024 7:53 PM
an image

पेटरवार (बोकारो): झारखंड के पेटरवार-रामगढ़ पथ (एनएच-23) पर थाना क्षेत्र के चरगी घाटी के निकट रविवार को करीब पूर्वाह्न साढ़े दस बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों राहुल ठाकुर (22 वर्ष) और सुनील ठाकुर (18 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दोनों मृतक रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सुतरी पंचायत के अंबाटोला गांव के रहने वाले थे. यह घटना इतनी भयानक थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर कई टुकड़ों में सड़क पर बिखर गयी. दोनों युवकों के सिर सहित शरीर के हिस्सों में गहरी चोटें लगी हैं और दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

राहुल की 10 जुलाई को होने वाली थी शादी
बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक रिश्ते में चचेरे भाई थे. दोनों झारखंड के बोकारो जिले के पेटरवार में आंख की जांच करा कर वापस अपने घर रामगढ़ लौट रहे थे कि चरगी घाटी के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह कुचल दिया. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने दोनों युवकों को एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार पहुंचाया, जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद परिजनों का हाल बेहाल है. इनकी मांएं बार-बार बेहोश हो जा रही थीं.

Also Read: रांची के मैक्लुस्कीगंज में सड़क हादसा, दो दोस्तों की मौत, एक सुरक्षित, एक ही बाइक से रील बनाने गए थे नकटा पहाड़

बार-बार बेहोश हो जा रही थीं दोनों की मांएं
सड़क हादसे की जानकारी पाकर पहुंचे मृतक के परिजन अस्पताल में दहाड़ मारकर रोने लगे. अस्पताल का माहौल काफी गमगीन हो गया. दोनों युवकों की मां रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थीं. मृतक युवक राहुल का विवाह आगामी 10 जुलाई को पेटरवार के ही ठाकुर टोला में होना तय हुआ था, जिसकी तैयारी भी की जा रही थी. पेटरवार पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया.

Also Read: झारखंड के रामगढ़ में सड़क हादसा, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर, बिहार के पटना से पूजा करने कार से आ रहे थे रजरप्पा मंदिर

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version