Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र के रीजनल हॉस्पिटल कॉलोनी ढोरी में लगातार हो रही चोरी की घटना के विरोध में गुरुवार को कॉलोनीवासियों ने टायर जलाकर सड़क जाम करते हुए बेरमो पुलिस के प्रति आक्रोश जताया. लोगों ने फुसरो-करगली गेट मुख्य मार्ग को सीआइएसएफ कैंप करगली के समीप दो घंटे तक जाम रखा. इससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. थाना प्रभारी श्री सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि चोर जल्द ही पकड़े जायेंगे. इसके लिए कॉलोनी के लोगों की भी सहयोग की जरूरत है, क्योंकि क्वार्टर घंटे भर ही बंद रहने के बाद भी चोरी की घटना हो जा रही है. इससे पता चलता है कि चोर कही बाहर से नहीं आ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें