Bokaro News : रीजनल कॉलोनी ढोरी में लगातार चोरी के विरोध में की सड़क जाम

Bokaro News : जाम से राहगीरों व वाहन चालकों को हुई काफी परेशानी

By MANOJ KUMAR | March 28, 2025 1:52 AM
an image

Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र के रीजनल हॉस्पिटल कॉलोनी ढोरी में लगातार हो रही चोरी की घटना के विरोध में गुरुवार को कॉलोनीवासियों ने टायर जलाकर सड़क जाम करते हुए बेरमो पुलिस के प्रति आक्रोश जताया. लोगों ने फुसरो-करगली गेट मुख्य मार्ग को सीआइएसएफ कैंप करगली के समीप दो घंटे तक जाम रखा. इससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. थाना प्रभारी श्री सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि चोर जल्द ही पकड़े जायेंगे. इसके लिए कॉलोनी के लोगों की भी सहयोग की जरूरत है, क्योंकि क्वार्टर घंटे भर ही बंद रहने के बाद भी चोरी की घटना हो जा रही है. इससे पता चलता है कि चोर कही बाहर से नहीं आ रहा है.

जल्द होगा घटना का उद्भेदन :

बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि किसी शरारती तत्व द्वारा आदतन लगातार चोरी की जा रही है. बहुत जल्द इस घटना का उद्भेदन किया जायेगा. कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से वार्ता हुई है. उन्होंने यहां अलग से एक मोबाइल टाइगर देने की बात कही है. कहा कि इस कॉलोनी में ज्यादातर सीसीएल में कार्यरत लोग रहते हैं. इसके कारण वे लोग या तो अपने ऑफिस या मार्केट चले जाते हैं, जिससे कॉलोनी सुनसान हो जाती है.

रीजनल कॉलोनी ढोरी में कब-कब हुई चोरी:

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version