Bokaro News : मुंगो में रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति
Bokaro News : चपरी पंचायत के मुंगो बस्ती स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 15, 2025 11:10 PM
फुसरो नगर. चपरी पंचायत के मुंगो बस्ती स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मंगलवार को हवन व भव्य भंडारे के साथ संपन्न हआ. यज्ञाचार्य पंकज पांडेय, छोटू पांडेय, सुमित पांडेय, सूरज पांडेय, शंकर पांडेय आदि ने हवन कराया. यज्ञ मंडप की परिक्रमा व हवन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. आयोजन में नीलकंठ महतो, संतोष महतो, रोहित महतो, पवन मिश्रा, राजेश कुमार, मनमीत महतो, जितेंद्र महतो, राजू महतो, गुरुचरण महतो, परमेश्वर महतो, भीखू महतो, प्रदीप महतो, अनिरुद्ध मिश्रा, चमन महतो, घनश्याम महतो आदि का योगदान रहा.
खूंटा में यज्ञ पांच मई से, किया गया ध्वजारोहण
नावाडीह. नावाडीह प्रखंड के खूंटा गांव में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमान ज्ञान महायज्ञ का आयोजन पांच मई से होगा. इसको लेकर मंगलवार को ध्वजारोहण किया गया. इससे पहले ध्वज भ्रमण कार्यक्रम हुआ और मांस व मंदिरा के सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया. मौके पर जिप सदस्य फुलमति देवी, पंसस पति महतो, पुरोहित खगेश्वर पांडेय, यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष महंत विजयानंद दास, उपाध्यक्ष धनेश्वर ठाकुर, भीम यादव, कोषाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उप कोषाध्यक्ष दिनेश चौकीदार, सचिव भुवनेश्वर यादव, उप सचिव दीपनारायण सिंह, महासचिव जयलाल सिह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .