Bokaro News : रोटरी क्लब चास की ओर से गुरुवार को चीरा चास स्थित रोटरी भवन में सावन महोत्सव मनाया गया. मौके पर क्लब की महिला सदस्यों पारंपरिक परिधानों में गीत-संगीत पर नृत्य का आनंद लिया. अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा कि सावन से पर्यावरण के प्रति प्रेम व संस्कृति की गहराई को बढ़ावा मिलता है. डॉ परिंदा सिंह ने कहा कि सावन हमलोगों को प्रकृति और संस्कृति दोनों से जोड़ता है. बोकारो फाउंडेशन की अध्यक्ष नीना नारायण ने कहा कि सावन महोत्सव से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है. इससे पूर्व निष्णा रस्तोगी के भक्ति गीत पर नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कल्याणी गुप्ता और छाया जायसवाल ने नृत्य से समां बांध दिया. वहीं लावण्या और श्वेता व वैष्णवी और कविता के नृत्य ने सबका मन मोह लिया. गोविंदा के स्पेशल गानों पर आरती व सिद्धार्थ पारीख की जोड़ी ने धमाल मचा दी. श्वेता रस्तोगी को सर्वश्रेष्ठ एकल नृत्य के लिए और डॉ परिंदा सिंह व सिद्धार्थ सिंह को सर्वश्रेष्ठ युगल नृत्य के लिए चयनित किया गया. पूजा बैद को सावन क्वीन घोषित किया गया. मौके पर ललिता चोपड़ा, शैल रस्तोगी, ज्योति अग्रवाल, डॉ पुष्पा, रंभा सिंह, माधुरी सिंह, किरण कुमार, कविता मल्लिक, छाया जायसवाल, मनप्रीत कौर, जूली केड़िया, आरती पारख, राखी चौधरी, अंजना झांझरिया, बिनोद चोपड़ा, संजय बैद, मनोज चौधरी, विनय सिंह, डॉ श्रवण कुमार, डॉ सुमन कुमार, हरबंस सिंह, चनप्रीत सिंह, संजय रस्तोगी, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें