Bokaro News : स्कूल-कॉलेजों में भी छात्रों को पढ़ाया गया सुरक्षा का पाठ

Bokaro News : कई स्कूलों व कॉलेजों भी मॉक ड्रिल किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 8, 2025 12:36 AM
feature

फुसरो, कई स्कूलों व कॉलेजों भी मॉक ड्रिल किया गया. इसमें विद्यार्थियों को आपात स्थिति से निपटने और खुद को सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण दिया गया. झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज व इंटर काॅलेज में सायरन बजते ही विद्यार्थियों ने बिजली के उपकरणों को बंद किया और शांतिपूर्वक सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ गये. मौके पर प्राचार्या डॉ विजया व दीपा कुमारी, प्रोफेसर मीना सिंह, राधा चौधरी, सुमन लता सिंह, करुणा चौहान, राज गजाला, सविता कश्यप, रेणु मिश्रा, रूबी चटर्जी, सुनीता कुमारी, किरण कुमारी, विभा किरण, सिंपी सिंह, फलक रिजवान, पूनम कुमारी, अंजू कुमारी, सुरेखा थे. रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल में मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान निदेशक रंजीत भारती ने विद्यार्थियों व कर्मियों को बताया कि आपातकालीन स्थिति में घबराये नहीं और हिम्मत से काम लें. सबसे पहले सिर पर हाथ रख कर किसी सुरक्षित स्थान पर चले जायें. मौके पर उप प्राचार्य गुरुचरण महतो, आनंद किशोर, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी, सुदीपा ज्योति, अजय रजवार, रवींद्र प्रसाद महतो, शशि कुमार, अर्जुन शर्मा, शिल्पा कुमारी, ज्योति सिन्हा, नीलू सिंह, सरस्वती सिंह आदि थे.

कार्मेल उच्च विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल उच्च विद्यालय में भी मॉक ड्रिल को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. सिस्टर प्रेमलता ने विद्यार्थियों को आपात स्थिति के समय खुद को, परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों को सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी दी. वीडियो तथा स्लाइड शो के माध्यम से भी कई चीजें बतायी गयी. इस अवसर पर एचएम सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस, शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version