Bokaro News : बीएसएल के उत्पादन व उत्पादकता से अवगत हुए सेल के सीवीओ

Bokaro News : इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में प्लांट के ले-आउट और उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली

By MANOJ KUMAR | August 2, 2025 1:36 AM
an image

Bokaro News : सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) एसएन गुप्ता गुरुवार की देर शाम बोकारो पहुंचे. बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन के साथ निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बोकारो निवास में उनका स्वागत किया. शुक्रवार को बोकारो निवास में बीएसएल के सतर्कता विभाग की ओर से सेल के सतर्कता विभाग के अधिकारियों आयोजित दो दिवसीय एलईओ (लर्निंग फ्रॉम इच अदर) कार्यशाला में श्री गुप्ता बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री तिवारी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.इसके पूर्व पूर्वाह्न में श्री गुप्ता ने जैविक उद्यान में पौधरोपण किया. जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक व अधिकारियों के साथ की बैठक :

सीवीओ श्री गुप्ता ने बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-II एंड सीसीएस, कोल्ड रोलिंग मिल-III जैसे कुछ प्रमुख इकाइयों का भ्रमण किया. उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिया. दोपहर बाद श्री गुप्ता ने बोकारो निवास में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष स्तर के अधिकारियों से बैठक की. शनिवार को मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री गुप्ता बीएसएल के प्लानिंग इंजीनियर्स को भी संबोधित करेंगे. साथ ही अन्य बैठकों में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version