Bokaro News : परती भूमि पर हरियाली बिखेर कर चार भाई बने मिसाल

Bokaro News : गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ में परती भूमि पर हरियाली बिखेर कर जगरनाथ महतो व उनके तीन भाईयों ने मिसाल कायम की है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 26, 2025 11:05 PM
an image

ललपनिया, गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ में परती भूमि पर हरियाली बिखेर कर जगरनाथ महतो व उनके तीन भाईयों ने मिसाल कायम की है. लगभग एक एकड़ भूमि पर तरबूज, टमाटर, बैगन, भिंडी की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. इनका कहना है कि सिंचाई सुविधा और सौर सिस्टम से सिंचाई की सुविधा मिल जाये और चार एकड भूमि पर खेती करेंगे. आर्थिक परेशानी भी हैं. जगरनाथ महतो ने कहा पिता नागेश्वर महतो भी एक किसान हैं. उनसे खेती में बेहतर करने की प्रेरणा मिली. वर्ष 2005-06 में तत्कालीन विधायक स्व छत्रु महतो द्वारा विधायक मद से एक कूप का निर्माण कराया गया था. इसी कूप के पानी से सिंचाई करते हैं. प्रखंड कृषि विभाग द्वारा सिर्फ ड्रिप सिस्टम मुहैया करायी गयी है. श्री महतो ने कहा कि कभी बिजली तीन-चार दिनों तक नहीं रहती है तो सिंचाई नहीं कर पाते है. कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए पांच-छह माह पहले ऑनलाइन आवेदन जमा किया था. लेकिन अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है.

सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने की उम्मीद

इधर, बीटीएम बबलू सिंह ने कहा कि जगरनाथ महतो व उनके तीन भाईयों को कुसुम योजना का लाभ बहुत जल्द मिलेगा. सिंचाई सुविधा के लिए पीएम सौर उर्जा योजना के तहत लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा. बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा महुआटांड़ का दौरा कर बेहतर काम कर रहे किसानों को मनरेगा कूप दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version