Bokaro News : सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी स्थित एक झोपड़ीनुमा आवास से एक दुकानदार का शव रविवार को पुलिस ने बरामद किया. शव 60 वर्षीय सर्वेश प्रसाद का बताया जा रहा है. मृतक सेक्टर 6 में राशन का दुकान चलाता था. रोजाना की तरह पड़ोसियों ने रविवार को सर्वेश को पुकारा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. आवास के अंदर जाने पर लोगों ने दुकानदार को जमीन पर गिरा पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस दुकानदार को बोकारो जनरल अस्पताल ले गयी. जांच के बाद चिकित्सकों ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बिहार में रह रहे मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दी. शव को बोकारो जनरल अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है. सोमवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें