महुआटांड़, शिबू सोरेन के निधन की खबर मिलते ही ललपनिया में शोक की लहर दौड़ गयी. शोक में सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानें बंद हो गयीं. झामुमो के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक कोचाकुल्ही सरना स्थल परिसर में जमा हुए और दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि आज राज्य अभिभावक विहीन हो गया. गुरुजी झारखंड की आन, बान और शान थे. इस क्षेत्र से उनका लगाव रहा है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी व अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें