Bokaro News: वेज रिवीजन, बकाया एरियर का भुगतान सहित बीएसएल-सेल कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस ने सेल प्रबंधन व एनजेसीएस यूनियनों पर हमला बोला है. बीएकेएस ने मंगलवार को कहा : सेल प्रबंधन की ओर से 2003 में जनवरी 1997 से दिसंबर 2000 के बीच 48 माह का एरियर का भुगतान किया गया था. उस समय सेल अधिकारियों व कर्मियों का वेतन समझौता एक समान 10 वर्ष की अवधि के लिए किया गया था. 48 माह के एरियर का भुगतान 2003 मे एडहॉक भुगतान के रूप में सेल प्रबंधन द्वारा किया गया था, लेकिन, 2017 के वेज रिवीजन में एनजेसीएस यूनियनों की विफलता के कारण एक तो 2 प्रतिशत कम एमजीबी व 8.5 प्रतिशत कम पर्क्स पर अवैध एमओयू किया गया, वहीं 19 माह का पर्क्स का एरियर भी भुगतान नहीं किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें