Bokaro News:2003 के सेल चेयरमैन वीएस जैन जैसा बड़ा दिल दिखायें चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश—

Bokaro News: बीएकेएस ने सेल प्रबंधन व एनजेसीएस यूनियनों पर बोला हमला

By MANOJ KUMAR | April 23, 2025 1:49 AM
feature

Bokaro News: वेज रिवीजन, बकाया एरियर का भुगतान सहित बीएसएल-सेल कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस ने सेल प्रबंधन व एनजेसीएस यूनियनों पर हमला बोला है. बीएकेएस ने मंगलवार को कहा : सेल प्रबंधन की ओर से 2003 में जनवरी 1997 से दिसंबर 2000 के बीच 48 माह का एरियर का भुगतान किया गया था. उस समय सेल अधिकारियों व कर्मियों का वेतन समझौता एक समान 10 वर्ष की अवधि के लिए किया गया था. 48 माह के एरियर का भुगतान 2003 मे एडहॉक भुगतान के रूप में सेल प्रबंधन द्वारा किया गया था, लेकिन, 2017 के वेज रिवीजन में एनजेसीएस यूनियनों की विफलता के कारण एक तो 2 प्रतिशत कम एमजीबी व 8.5 प्रतिशत कम पर्क्स पर अवैध एमओयू किया गया, वहीं 19 माह का पर्क्स का एरियर भी भुगतान नहीं किया गया.

39 माह के फिटमेंट एरियर का समझौता होने के बावजूद अभी तक सब कमेटी का गठन नहीं :

बोले बीएकेएस अध्यक्ष :

बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि सेल प्रबंधन को कागज पर महारत्ना, ग्रेट प्लेस टू वर्क व नैतिक इस्पात निर्माता के रूप में दिखाने की जगह वास्तविक रूप से बड़ा दिल दिखाना चाहिए. कर्मियों की मेहनत के दम पर ही एक समय 16039 करोड़ का पीबीटी हुआ था. जब घाटे का जिम्मेदार कर्मियों को मान कर समय पर वेज रिवीजन नहीं किया गया तो उन्हीं कर्मियों की मेहनत के दम पर कमाये गये मुनाफा में से भी उन्हें हिस्सेदारी देनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version