Bokaro News : अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का दिया निर्देश
नो-इंट्री के उल्लंघन में कई हाइवा पकड़ाये, पुलिस ने दी चेतावनी
कथारा ओपी पुलिस ने कथारा चौक पर गुरुवार की रात नो इंट्री के उल्लंघन कोयला लदे कई हाइवा को पकड़ा. पुलिस ने करीब एक घंटे तक कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय के पास पकड़े गये वाहनों को एक घंटे तक रोके रखा. बाद में पुलिस ने हाइवा चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया. दोबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई की बात कही. जिला प्रशासन द्वारा कथारा चौक पर शाम चार से रात नौ बजे भारी वाहनों की नो इंट्री लगायी गयी है. मौके पर ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति व बोकारो थर्मल थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है