Bokaro News : मजदूरों की हिफाजत के लिए नौ जुलाई को हड़ताल

Bokaro News : ऑल इंडिया स्टील वर्क्स फेडरेशन का बोकारो में हुआ राष्ट्रीय कन्वेंशन

By MANOJ KUMAR | June 23, 2025 12:48 AM
feature

Bokaro News : ऑल इंडिया स्टील वर्क्स फेडरेशन का बोकारो में हुआ राष्ट्रीय कन्वेंशनBokaro News : सत्य और असत्य के बीच नौ जुलाई को लड़ाई होनी है. मजदूरों की हिफाजत के लिए हड़ताल की घोषणा राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर होनी है. 39 माह के सेल-बीएसएल के कर्मियों का वेज रिवीजन का एरियर नहीं मिला है. मोदी सरकार के राज में कोई नियम-क़ानून नहीं है. जो मालिकों के हित में है, वही काम सब किया जा रहा है. ये बातें एटक राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने कर्मियों-मजदूरों को संबोधित करते हुए कही. ऑल इंडिया स्टील वर्क्स फेडरेशन का राष्ट्रीय कन्वेंशन रविवार को बोकारो में हुआ. सेक्टर-दो कलाकेंद्र में आयोजित कार्यक्रम में एटक के राज्य व जिला स्तर पदाधिकारी के साथ मजदूर जुटे.

चार लेबर श्रम क़ानून के माध्यम से मजदूरों के सभी लागू क़ानून बदल जायेंगे :

राज्य एटक महामंत्री अशोक यादव ने हड़ताल को हर हाल में सफल करने का आह्वान किया. केएन सिंह-सीआईटीयूसी ने सभी सेंट्रल ट्रेड यूनियन नेताओं से अपील की कि नौ जुलाई को होने वाली हड़ताल में सबों को एकजुट होकर लड़ना होगा. लखन लाल महतो ने कहा : चार लेबर श्रम क़ानून के माध्यम से मजदूरों के सभी लागू क़ानून बदल जायेंगे. अभी लोग सोये हैं. ज़ब यह लागू हो जाएगा, तब तक देर हो चुकी होगी. एक्टू के देवदीप सिंह दिवाकर ने कहा : इतिहास को याद करना चाहिए कि मजदूर देश की आजादी से लेकर न सिर्फ अपनी मांगों के लिए वरन देश की एकता और अखंडता की हिफाजत के लिए भी लड़ा है.

हड़ताल को सफल बनाने में जुट जाएं मजदूर : आदि नारायण

एचएसएम के आरके वर्मा ने कहा : नौ जुलाई की हड़ताल पूर्वजों के त्याग और बलिदान से हासिल की गई सभी अधिकारों को समाप्त करने वाले श्रम कानूनों को समाप्त करने से इस सरकार को रोकने की लड़ाई है. एटक के अनुज ठाकुर ने हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. एटक महामंत्री आदि नारायण ने रिपोर्ट पेश की. कहा : नौ जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने में मजदूर जुट जायें. मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश को हम नाकाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. एआईएटूयूसी के मोहन चौधरी ने कहा : नौ जुलाई को होने वाली हड़ताल को सफल बनाने के लिए मजदूरों को एकजुट करना होगा.

हड़ताल को सफल कर मजदूरों के अधिकार को बचाइये : विद्या सागर गिरि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version