Bokaro News : धनबाद-बोकारो अखिल भारतीय श्री भट्ट ब्राह्मण महासभा की ओर से रविवार को समारोह आयोजित कर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. अध्यक्षता हरि दसौंधी व संचालन शिवपूजन शर्मा ने किया. शुरुआत भगवान श्री गजानन की वंदना से हुई, इसके बाद मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नौ मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त, कक्षा 1 से 10 तक के 64 छात्रों और छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री दी गयी, ताकि उन्हें आगे की शिक्षा में प्रेरणा मिल सके. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा जीवन को संवारने का महत्वपूर्ण साधन है. समाज में बहुमूल्य प्रतिभाओं का सम्मान बढ़ाना जरूरी है, और यह केवल शिक्षा से ही संभव है. शिक्षा के माध्यम से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है, इस अवसर पर बच्चों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया गया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी. महासभा की बोकारो और धनबाद इकाई द्वारा समय-समय पर छात्रों के बीच ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं के आयोजन का भी निर्णय लिया गया. कार्यक्रम अशोक दसौंधी, भागवत दसौंधी, आदित्य दसौंधी, मुक्तेश्वर दसौंधी, पंडित विनोद भट्ट शास्त्री, शिबू हाजारी, रंजीत दसौंधी, प्रह्लाद दसौंधी, अनूप दसौंधी, दिनेश दसौंधी, मथुर दसौंधी,, भोला दसौंधी, सुरजीत दसौंधी, प्रकाश दसौंधी, कन्हाई दसौंधी आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें