Jharkhand News: अमेरिका के द जेम्स जय डुडले लूस फाउंडेशन (James Jay Dudley Luce Foundation) के अध्यक्ष जिम लूस झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिले. इस मौके पर जिम लूस ने कहा कि झारखंड में बहुत ही अच्छा शैक्षणिक माहौल है. लिहाजा झारखंड में शिक्षा को और अधिक विकसित करने के लिए यह फाउंडेशन पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार है. साथ ही कहा कि जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज, मंझलाडीह (डुमरी) को न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के माध्यम से एक्सचेंज प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा. इस एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स को अमेरिका ले जाने की भी योजना है, ताकि यहां के स्टूडेंट्स अमेरिका के शैक्षणिक माहौल से अवगत हो सके. इससे उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त कर लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें