Bokaro News : बचपन से ही सेहतमंद रहने की आदत सीखेंगे सीबीएसइ स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी

सीबीएसइ ने ‘सुगर बोर्ड’ के बाद अब स्कूलों में ‘ऑयल बोर्ड’ लगाने का दिया निर्देश

By MANOJ KUMAR | July 21, 2025 12:04 AM
an image

Bokaro News : सीबीएसइ स्कूलों में पढ़ने वाले बोकारो के विद्यार्थी बचपन से ही सेहतमंद रहने की अच्छी आदत सीखेंगे. सीबीएसइ ने ‘सुगर बोर्ड’ के बाद अब स्कूलों में ‘ऑयल बोर्ड’ लगाने का निर्देश दिया है. इसके तहत स्कूलों में बच्चों को संतुलित आहार, कम तेल वाला खाना व सक्रिय जीवनशैली के बारे में सिखाया जायेगा. बोकारो के स्कूलों के साथ-साथ अभिभावकों ने सीबीएसइ की पहल का स्वागत किया है. सीबीएसइ ने बढ़ते मोटापे को देखते हुए यह कदम उठाया है.

खान-पान के मुताबिक शारीरिक गतिविधियां कम करते हैं बच्चे :

उद्देश्य ज्यादा तेल वाले खाने से होने वाले नुकसान को ले जागरूक करना : सूरज शर्मा

चिन्मय विद्यालय बोकारो के प्राचार्य सीबीएसइ के सिटी को-आर्डिनेटर सूरज शर्मा ने कहा कि सीबीएसइ बोर्ड की पहल सराहनीय है. बचपन से ही यदि बच्चे स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहेंगे, तो आगे चलकर वह बीमारियाें से अपना बचाव कर सकेंगे. ऑयल बोर्ड लगाने को लेकर बोर्ड का उद्देश्य विद्यार्थियों को ज्यादा तेल वाले खाने से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक करना है. शिक्षक स्वस्थ भोजन व व्यायाम को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को फल, सब्जियां और कम वसा वाला खाना खाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version