Bokaro News : जलापूर्ति योजना फेज दो के जलमीनार का सफलतापूर्वक ट्रायल रन

Bokaro News : जलमीनार से लगभग 2500 -3000 घरों में की जायेगी जलापूर्ति

By MANOJ KUMAR | August 3, 2025 2:09 AM
an image

Bokaro News : बोकारो विधायक श्वेता सिंह एवं चास नगर निगम के प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार की उपस्थिति में जलापूर्ति योजना फेज दो के तहत सुल्तान नगर में नवनिर्मित जलमीनार संख्या तीन का सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया गया. इसके पानी का उपयोग साफ-सफाई के लिए किया जा सकता है. इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात निगम द्वारा सूचना प्रकाशित किये जाने के बाद ही पानी को पीने के उपयोग में लाया जा सकता है. जलमीनार से लगभग 2500 -3000 घरों में जलापूर्ति की जायेगी. अपर नगर आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि इसके अतिरिक्त जलमीनार संख्या दो सोलागीडीह, जलमीनार संख्या चार ब्लॉक ऑफिस, जलमीनार संख्या पांच बांधगोड़ा एवं जलमीनार संख्या छह आइटीआइ मोड़ का ट्रायल रन की प्रकिया प्रगति पर है. मौके पर सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर विशेषज्ञ ,परियोजना प्रबंधक, जुस्को के कर्मी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version