Bokaro News: स्मार्ट मीटर के विरोध में सप्लाई मजदूरों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

Bokaro News: बोकारो थर्मल में स्मार्ट मीटर को लेकर जारी गतिरोध और सप्लाई मजदूरों के यूनियनों की संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सप्लाई मजदूरों का विरोध प्रदर्शन बुधवार को भी कॉलोनी सबस्टेशन में जारी रहा.

By MAYANK TIWARI | July 30, 2025 11:29 PM
an image

सभी सप्लाई मजदूरों का गुट कॉलोनी सबस्टेशन पहुंचा और स्मार्ट मीटर पॉलिसी, डीवीसी प्रबंधन, सबस्टेशन इंचार्ज राकेश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नेतृत्व डीवीसी ठेका मजदूर संघ के महामंत्री भरत यादव कर रहे थे. बाद में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए यूनियन महामंत्री ने कहा कि स्मार्ट मीटर के मामले को लेकर कोलकाता में डीवीसी चेयरमैन के साथ मंगलवार को वार्ता हुई है और उन्होंने चेयरमैन को सारी बातों से अवगत करवाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर के मामले को लेकर बोकारो थर्मल में औद्योगिक वातावरण अशांत हो गया है. कहा कि डीवीसी का वर्तमान प्रबंधन सप्लाई मजदूरों के साथ भेदभाव कर रहा है. नियमित डीवीसी कामगारों को एक ओर जहां उर्जा भत्ता के रुप में लगभग 1100 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. वहीं सप्लाई मजदूरों, डीवीसी के पेंशनरों व एएमसी-एआरसी मजदूरों को स्मार्ट मीटर के तहत जियो ऐप डाउनलोड कर बिजली बिल भुगतान करने को कहा जा रहा है जो कि न्यायसंगत नहीं है.

डीवीसी के डीजीएम, एचओपी का होगा घेराव

महामंत्री ने कहा कि सबस्टेशन घेराव एवं प्रदर्शन के बाद अगले चरण में एचओपी एवं डीजीएम के कार्यालय का घेराव आंदोलन किया जाएगा. जरुरत पड़ी तो डीवीसी पावर प्लांट का चक्का जाम करेंगे. सभा की अध्यक्षता व संचालन ब्रजकिशोर सिंह ने की. आंदोलनकारियों के आने के पूर्व ही कॉलोनी सबस्टेशन इंचार्ज राकेश कुमार चले गये. बुधवार को सबस्टेशन खुला रहा और कामगारों ने काम भी किया. मौके पर संयुक्त मोर्चा के यूनियनों से प्रतिनिधियों में नवीन कुमार पाठक, संजय मिश्रा, रघुवर सिंह, असीम तिवारी, मुंशी प्रसाद, राजेश शर्मा, तरुण गुप्ता, मदन सिंह, राम प्रवेश यादव, एसके पंडा, सुनील पांडेय, राम नाथ सिंह, सुरेश राम, अरुण सिंह, महेंद्र राम, अमरजीत सिंह, दिनेश सिंह, संतोष पंडा, मुरारी, अनिल सिंह, लक्ष्मी लाल, इंद्रदेव यादव, लालू,रमेश पंडा, रमोद कुमार, अफजल अंसारी, बंसी राय, धनुआ देवी, रोहिणी देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version