Bokaro News: बोकारो में महिला की संदिग्ध मौत से सनसनी, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
Bokaro News: बोकारो में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गयी. मृतका के भाई और परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर पंखा में लटकाने का आरोप लगाया है. जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि मृतका ने फांसी लगायी. मामला सुसाइड का है या मर्डर का इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
By Rupali Das | July 3, 2025 8:33 AM
Bokaro News | फुसरो, राकेश वर्मा: बोकारो के फुसरो में एक महिला अपने ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मृत पायी गयी. जानकारी के अनुसार, पेटरवार थाना क्षेत्र के चलकरी उत्तरी पंचायत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के पास रहने वाले मथुरा शर्मा के बेटे विजय शर्मा की पत्नी ललिता देवी को संदिग्ध अवस्था में कमरे में मृत पाया गया. इस मामले में मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
मृतका के भाई तेज लाल ठाकुर और मायके वालों मे ससुराल वालों पर ललिता को मारकर पंखा में लटकाने का आरोप लगाया है. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस (पेटरवार थाना) को दी गयी. इसके बाद पेटरवार कसमार थाना और जरीडीह थाना की पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, पुलिस ने स्थिति को देखते हुए मृतका के घर वालों को शांत कराया. साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर ससुराल पक्ष पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद ललिता के शव को तेनुघाट पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. इस संबंध में कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने बताया की यह हत्या है या आत्महत्या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
इधर, बताया गया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद जब मृतका के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे, तो ससुराल वालों के साथ थोड़ा हंगामा हुआ. इसके बाद ससुराल वाले घटनास्थल पर नहीं दिखे. मौके पर पेटरवार थाना के सब इंस्पेक्टर महावीर एक्का, नारायण सिंह वानरा, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, जरीडीह थाना प्रभारी विपिन कुमार महतो सहित पुलिस बल मौजूद रहे.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .