Bokaro News : जेपीएससी में सफल स्वाति को किया सम्मानित

Bokaro News : करगली रेलवे कॉलोनी निवासी कुमारी स्वाति ने जेपीएससी परीक्षा में 127वां रैंक हासिल किया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 26, 2025 11:56 PM
an image

फुसरो, करगली रेलवे कॉलोनी निवासी मवि करगली बाजार के पारा शिक्षक अजय कुमार कुंवर तथा गृहिणी भारती देवी की पुत्री कुमारी स्वाति ने जेपीएससी परीक्षा में 127वां रैंक हासिल किया है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, समाजसेवी जितेंद्र कुमार सिंह व अन्य लोगों ने स्वाति के आवास जाकर उन्हें सम्मानित किया. कहा कि शिक्षा के मामले में सुविधा विहीन बेरमो की बेटी की यह उपलब्धि उदाहरण योग्य है.

पहले भी दी थी परीक्षा

स्वाति ने बताया कि वर्ष 2012 में मैट्रिक की पढ़ाई कार्मेल स्कूल करगली से, इंटर डीवीए से तथा स्नातक संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग में वर्ष 2017 में किया. जेपीपीएस परीक्षा के पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद भी मैरिट लिस्ट में नहीं सकी थी. इसके बाद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक रांची में ऑडिटर (लेखा परीक्षक) के पद पर नौकरी की. साथ ही जेपीएससी की तैयारी जारी रखी. ईश्वर, माता, पिता, बड़ी बहन तथा गुरुजनों के आशीर्वाद से इस बार सफलता मिली. स्वाति ने अपने संदेश में कहा कि जीवन में हमेशा लक्ष्य बड़ा रखें. नौकरी हासिल करना ही जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं रखना है. सेवा भावना लक्ष्य में शामिल रहना चाहिए. असफलता से परेशान नहीं होना चाहिए. मां-पिता से बात करें, क्योंकि सबसे बड़े वही हैं. स्वाति की बड़ी बहन डीआरडीओ में कार्यरत हैं. छोटा भाई वीर कुमार कुंवर बीआरएल डीएवी में 12वीं की पढ़ाई कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version