ललपनिया, झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ की गोमिया प्रखंड इकाई की ओर से रविवार को होसिर स्थित प्रजापति कला भवन भोलाडीह में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 150 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण प्रजापति व जिलाध्यक्ष शेखर प्रजापति ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. भारतीय संविधान सभा के सदस्य सह सचिव रहे डॉ रत्नाप्पा कुम्हार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
आयोजन के लिए महासंघ की सराहना
मुख्य अतिथि श्री प्रजापति ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रखंड कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि समाज हमेशा लोगों के सहयोग के लिए तत्पर है और हमेशा रहेगा. महासंघ समाज के उत्पादन के लिए कृतसंकल्पित है. गोमिया थाना के मनोज कुमार ने कहा कि बच्चों को किसी निश्चित उद्देश्य को लेकर पढ़ाई करनी चाहिए. केबी कॉलेज बेरमो के सहायक प्रोफेसर डॉ बासुदेव प्रजापति ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है. व्याख्याता अंबुज कुमार ने कहा कि परीक्षाओं के बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक तथा शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं. समारोह की अध्यक्षता रघुनाथ प्रसाद, संचालन डॉ वासुदेव प्रजापति व रंजीत कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन उमेश प्रसाद ने किया. मौके पर महावीर प्रजापति, तारमेश्वर प्रजापति, गणेश प्रजापति, योगेंद्र प्रजापति, पंचू लाल यादव, नारायण रविदास, हजारी उप मुखिया संगीता कुमारी ने भी संबोधित किया. मौके पर बुद्धेश्वर प्रजापति, मानिक रविदास, हरिश्चंद्र प्रजापति, नंदू प्रजापति, संगीता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है