Bokaro News : पटना, गिरिडीह, हजारीबाग व रांची की टीमें सेफा में

Bokaro News : डीपीएस बोकारो में तीन दिवसीय सीबीएसइ क्लस्टर -3 टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू

By MANOJ KUMAR | August 4, 2025 1:38 AM
an image

Bokaro News : डीपीएस बोकारो में रविवार को तीन दिवसीय सीबीएसइ क्लस्टर- 3 टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू हुई. पहले दिन विभिन्न आयु वर्गों में 50 से अधिक मैच हुए. अंडर-17 बालिका वर्ग में जुस्को स्कूल कदमा, जमशेदपुर ने विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर को 3-0 से हराकर अपनी झोली में स्वर्ण, तो डीपीएस बोकारो ने गुरुनानक हाई स्कूल रांची को 3-0 से मात देकर रजत पर कब्जा जमाया. विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर ने कांस्य पदक जीता. सोमवार को होने वाले अंडर- 19 बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में संत माइकल हाई स्कूल, पटना बनाम लोयोला हाई स्कूल, पटना तथा डीएवी पब्लिक स्कूल खगौल बनाम बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल, गिरिडीह के मैच खेले जायेंगे. अंडर-14 बॉयज के सेमीफाइनल में पहली भिड़ंत लिटेरा वैली स्कूल, नया टोला, पटना और सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, रांची के बीच, तो दूसरी नमन विद्या, हजारीबाग व संत माइकल हाई स्कूल, पटना के बीच होगी. उद्घाटन समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रतिभागियों के मार्च-पास्ट व शपथ ग्रहण के साथ प्रतियोगिता शुरू हुई. मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) हेमलता बुन, सीबीएसइ की ओर से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक असीम प्रियदर्शी, विद्यालय के प्राचार्य व प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ एएस गंगवार, अंतरराष्ट्रीय रेफरी सह प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी संदीप साहा, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष व विद्यालय के वरीय उपप्राचार्य अंजनी भूषण व उप प्राचार्या शालिनी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version